Home न्यूज डीएम की मॉनिटरिंग के बीच तीन प्रखंडों की मतगणना का काम जारी,...

डीएम की मॉनिटरिंग के बीच तीन प्रखंडों की मतगणना का काम जारी, कड़ी सुरक्षा के इंतजाम

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्वी चंपारण जिले के तीन प्रखंडों में पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचयात) -सह- जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक मतगणना केंद्रों की खुद मॉनेटरिंग कर रहे हैं। कुछ देर में परिणाम भी आने लगेंगे।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में फेनहारा, तेतरिया एवं मधुबन की मतगणना हो रही है। मतगणना केंद्र पर जगह- जगह सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है।

जिलाधिकारी ने मतगणना केंद्र पर प्रतिनियुक्ति अधिकारियों को मतगणना निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न को लेकर दिया आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मतगणना केंद्रों की सीसीटीवी कैमरा से हर एक गतिविधिं पर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि काउंटिंग के दौरान अफवाह फैलाने वालों एवं आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.

Previous articleLPG Price Hike: रसोई पर महंगाई की मार के बीच शुरू हुआ अक्टूबर, एलपीजी सिलिंडर की कीमत में इतना इजाफा
Next articleबेखौफ बदमाशों ने घर जा रहे कोचिंग संचालक पर बरसायीं गोलियां, हालत नाजुक