Home न्यूज कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 17 जनवरी से कराई जाएगी शिक्षक...

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 17 जनवरी से कराई जाएगी शिक्षक नियुक्ति को काउंसलिंग

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मंत्री, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षक नियुक्ति से संबंधित दिनांक 17 जनवरी से दिनांक 28 जनवरी तक होने वाली काउंसलिंग के सफल आयोजन हेतु राज्य के सभी जिलाधिकारियों एवं शिक्षा पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
उक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ शिक्षा सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 गाइडलाइन प्रोटोकॉल का पालन करते हुए काउंसलिंग का कार्य सुनिश्चित किया जाए।
सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग एवं सैनिटाइजर का प्रयोग हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।

Previous articleलेते हैं शपथ, जब तक नहीं मिलेगा न्याय चलता रहेगा संघर्ष, मृत एयरफोर्स ऑफिसर की समाधि पर पहुंच ली गई शपथ, अस्थि कलश के साथ निकलेगी न्याय यात्रा
Next articleब्रेकिंगः शटरतोड़वा की तलाश में मोतिहारी पहुंची एमपी पुलिस, घोड़ासहन से चोरी के 33 मोबाइल बरामद, दो धराये