
दिल्ली डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
ब्रिटेन में टीकाकरण अभियान के बीच कोरोना के नये घातक वर्जन ने पूरे विश्व को खौफ में डाल दिया है। भारत के कई राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के कारण मिल रहे हैं। वहां से आने वाली उड़ानों के जरिए अब तक देश के विभिन्न राज्यों में कुल 18 संक्रमित यात्री आ चुके हैं। हालांकि, अभी यह कहना मुश्किल है कि ये सभी कोरोना की नई स्ट्रेन से संक्रमित हुए हैं।
ब्रिटेन से लौटे यात्रियों के कोविड संक्रमित होने की पुष्टि अब तक कर्नाटक, चेन्नई, दिल्ली, अमृतसर और कोलकाता में हुई है। इसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट मॉनिटरिंग ग्रुप ने तत्काल एक बैठक बुलाई और ब्रिटेन में कोविड-19 के हालात का भारत में प्रभाव का जायजा लिया। साथ ही इसके समाधान पर भी चर्चा की। कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के कारण ब्रिटेन में सनसनी है और वहां सरकार ने लॉकडाउन लागू कर दिया है। वहीं भारत ने ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर 31 दिसंबर तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।
एयरपोर्ट पर बन रही हेल्प डेस्क
सरकार ने देश में बढ़ते कोरोना मामले और ब्रिटेन में वायरस के नए वर्जन आने के बाद बनते हालात को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क बनाने का फैसला किया है। ब्रिटेन समेत अन्य देशों से भारत आ रहे यात्रियों को एयरपोर्ट पर कोविड टेस्ट आरटी-पीसीआर कराना अनिवार्य होगा।
पंजाब में लंदन से आई उड़ान में तीन संक्रमित
पंजाब के अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार देर रात लंदन से आई उड़ान के क्रू मेंबर्स समेत 242 यात्रियों की मंगलवार को कोरोना जांच कराई गई। इनमें से तीन लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। तीनों कोरोना संक्रमित मरीजों को गुरु नानक देव अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। कोरोना जांच रिपोर्ट में देरी होने के कारण वहां यात्रियों और उन्हें लेने आए रिश्तेदारों ने एयरपोर्ट के बाहर हंगामा भी किया।
कर्नाटक में भी ब्रिटेन से लौटा शख्स संक्रमित
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने ब्रिटेन से वहां लौटे एक शख्स के संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन से लौटे शख्स के संक्रमित होने की जानकारी मिली है। हम सभी गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं। वहां से लौटने वाले हर यात्री को कोरोना जांच करानी अनिवार्य कर दी गई है। कर्नाटक में अभी नाइट कर्फ्यू की आवश्यकता नहीं है।
दिल्ली में छह और चेन्नई में एक यात्री पॉजिटिव
एयर इंडिया के लंदन-दिल्ली उड़ान पर छह यात्रियों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। यह उड़ान सोमवार रात 11.30 बजे दिल्ली में उतरी। इनमें से पांच दिल्ली एयरपोर्ट पर ही संक्रमित पाए गए और एक तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में संक्रमित पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बताया कि यह सैंपल पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) भेजा गया ताकि इसकी जांच की जा सके कि यह वायरस का नया स्ट्रेन है या वही पुराना। यात्री को किंग्स इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल भेजा गया है और फिलहाल वह क्वारंटाइन है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव जे राधकृष्णन ने मंगलवार को बताया कि पिछले दस दिनों में जिसने भी ब्रिटेन दौरा किया है। हम उसकी पहचान कर रहे हैं और आरटी-पीसीआर टेस्टिंग कर रहे हैं। हम ब्रिटेन से आने-जाने वाले और वहां रुकने वाले फ्लाइट के सभी यात्रियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और जो चेन्नई में संक्रमित यात्री है, उनके बारे में यह नहीं कहा जा सकता कि वो ब्रिटेन की नई स्ट्रेन से ही संक्रमित हैं।
ब्रिटेन से कोलकाता पहुंची उड़ान में दो यात्री संक्रमित
कोलकाता एयरपोर्ट पर भी लंदन से लौटे दो यात्रियों के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। ब्रिटेन से कुल 222 यात्रियों को लेकर रविवार को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान की लैंडिंग हुई। इनमें से 25 के पास कोविड रिपोर्ट नहीं थी, इसलिए इन्हें पास के क्वारंटाइन सेंटर ले जाया गया और जांच कराई कराई गई। इसमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।
लंदन से अहमदाबाद पहुंचे पांच यात्री संक्रमित
इधर, गुजरात से भी ब्रिटेन से लौटे यात्रियों के संक्रमित पाए जाने की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर इंडिया की उड़ान लंदन से 233 यात्रियों को लेकर मंगलवार सुबह अहमदाबाद पहुंची। एयरपोर्ट पर कोरोना जांच में एक ब्रिटिश नागरिक समेत पांच यात्री पॉजिटिव पाए गए हैं।
ब्रिटेन से आने वाले यात्री के कोरोना संक्रमित होने पर इन्हें राज्य सरकार के आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा। नमूनों को जांच के लिए एनआईवी पुणे भेजा जाएगा। अगर संक्रमित व्यक्ति में साधारण कोरोना वायरस पाया जाता है, तो उसे होम आइसोलेशन में भी रखा जा सकता है। अगर व्यक्ति में कोरोना का नया रूप पाया जाता है, तो उसे 14 दिन सरकारी आइसोलेशन में बिताने होंगे। जहां एक बार फिर उसकी कोरोना जांच की जाएगी। 24 घंटे के अंतराल में दो बार नमूनों के निगेटिव आने पर ही व्यक्ति को छुट्टी दी जाएगी। वहीं 25 नवंबर से अब तक ब्रिटेन से भारत आए लोगों की जानकारी ब्यूरो आफ इमिग्रेशन संबंधित राज्य सरकारों को देगा।