Home न्यूज कोरोना का कहर: पिछले 24 घंटे में सामने आए 62,714 नए मामले,...

कोरोना का कहर: पिछले 24 घंटे में सामने आए 62,714 नए मामले, काबू पाना साबित हो रहा टेढ़ी खीर

नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
देश में कोरोना वायरस से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। पिछले दो दिनों से दैनिक मामले 60,000 के पार आ रहे हैं। हालांकि कोरोना को रोकने के लिए राज्य सरकारों द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन कोरोना पर काबू पाना टेढ़ी खीर जैसा हो गया है।
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 62,714 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 300 से ज्यादा लोगों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 312 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 62,714 मामले सामने आए हैं, जबकि शनिवार को यह आंकड़ा 62,258 था। रोजाना 60,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,19,71,624 हो गया है। वहीं इस खतरनाक वायरस के आगे 312 लोगों ने हार मान ली है और कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,61,552 हो गया है।

इसके अलावा देश में लगातार कई दिनों से एक में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या संक्रमित मरीजों की संख्या से काफी कम आ रही है। मसलन, पिछले 24 घंटे में 28,739 मरीज ही कोरोना से ठीक हुए हैं, जबकि संक्रमित मरीजों का आंकड़ा साठ हजार के भी पार है, यानी रोजाना संक्रमित मामलों की संख्या में आधे मरीज से ठीक हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में मौजूदा समय में 1,13,23762 लोग कोरोना की चपेट से बाहर निकल गए हैं। लेकिन संक्रमित मामलों में तेजी की वजह से सक्रिय मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। देश में सक्रिय मामलों का आंकड़ा बढ़कर 4,86,310 हो गया है। बता दें कि 15 फरवरी के बाद कोरोना के सक्रिय मामलों में भारी बढ़ोतरी हुई है।

VIAyouthmukam news
SOURCEyouth mukam news
Previous articleसक्सेस स्टोरीः 10 साल पहले एक छोटे से कमरे से शुरू हुआ था ‘PAYTM’ के संस्थापक विजय शेखर शर्मा का सफर, आइए रूबरू होते हैं पेटीएम व इसके संस्थापक के कुछ अनछुए पहलू से
Next articleएंटीलिया मामलाः अब सहयोगी शिवसेना के निशाने पर आये महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख, ‘सामना’ में उठाए कई सवाल