Home न्यूज बेतिया में 26 जून का कोरोना वैक्सीनेशन मेगा कैंप स्थगित, 27 जून...

बेतिया में 26 जून का कोरोना वैक्सीनेशन मेगा कैंप स्थगित, 27 जून से 03 जुलाई तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान

बेतिया डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पल्स पोलियो अभियान को लेकर 26 जून को निर्धारित कोविड-19 वैक्सीनेशन मेगा कैम्प स्थगित कर दिया गया है। अब पोलियो अभियान के बाद कराया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निदेश के आलोक में जिले में 27 जून से 03 जुलाई तक पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके तहत 0 साल से लेकर 5 साल तक के बच्चों को घर-घर जाकर दो बूंद जिंदगी की खुराक पिलाई जाएगी। पल्स पोलियो अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने तथा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निमित की गई तैयारियों की समीक्षा जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए अधिकारियों को अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन ईमानदारीपूर्वक करना होगा। चिन्हित किये गए सभी केंद्रों पर ससमय दवा उपलब्ध कराते हुए सभी पाँच वर्ष से नीचे के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान को सफल बनायें।
उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो अभियान का विभिन्न माध्यमों से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया जाय तथा आमजन को अपने बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के लिए जागरूकता अभियान चलाई जाय ताकि अभिभावक अपने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलवा सकें।
समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। इस हेतु 1428 हाउस-टू-हाउस टीम सहित पर्याप्त संख्या में सुपरवाइजर, सब डीपो होल्डर को अलर्ट मोड में रखा गया है। हाउस-टू-हाउस टीम में आंगनबाड़ी, आशा, एएनएम, वोलेंटियर्स को लगाया गया है। इन सभी कर्मियों को अच्छे तरीके से खुराक देने के लिए प्रशिक्षित किया जा चुका है।
ज्ञातव्य हो कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु दिनांक 26 जून को ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड-19 वैक्सीन से लाभान्वित करने के लिए जिले में मेगा कैम्प का आयोजन निर्धारित था। पल्स पोलियो अभियान की सफलता के दृष्टिगत उक्त कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। कोविड वैक्सीनेशन का दैनिक रूप से कार्य होता रहेगा। पल्स पोलियो अभियान की समाप्ति के पश्चात कोविड-19 वैक्सीनेशन मेगा कैम्प की तिथि पुनः निर्धारित की जाएगी।
दिनांक 22.06.2021 को जिले में चलाये गए मेगा कैम्प के माध्यम से 18192 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन से लाभान्वित किया गया है।
जिलाधिकारी, पश्चिमी चम्पारण, बेतिया द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई है कि दिनांक 27 जून से 03 जुलाई तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान में अपनी सहभागिता दें तथा अपने पाँच साल तक के बच्चों को अवश्य पोलियो की खुराक पिलवाएँ। पल्स पोलियो की खुराक बच्चों के लिए बेहद ही जरूरी है। पोलियो की खुराक लेने वाले बच्चे के प्रकार1 की बीमारियों के चंगुल में आने से बच सकते हैं। अतएव सभी लोग 27 जून से 03 जुलाई के बीच पांच साल तक के अपने अपने बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलवाएँ।

Previous articleऔरंगाबाद में कुंएं में गिरी बकरी बचाने के क्रम में हो गई दो युवकों की मौत, मचा हाहाकार
Next articleडीएम ने दिये बेतिया रेलवे स्टेशन चैक से बानूछापर तक की सड़क की तुरंत मरम्मत कराने के निर्देश