Home कोरोना कोरोना अपडेटः पूर्वी चंपारण में हुआ कोरोना विस्फोट, एक साथ मिले 160...

कोरोना अपडेटः पूर्वी चंपारण में हुआ कोरोना विस्फोट, एक साथ मिले 160 पोजिटिव

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क

पूर्वी चंपारण जिले में गुरुवार को कोरोना का विस्फोट हुआ। एक साथ 160 संक्रमित मिले हैं। मोतिहारी के 49 कोरोना पॉजिटिव शामिल हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8904 पहुंच गया है। जिसमें गुरुवार को तीन तथा अभीतक 8283 कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 584 है। जिसमें 37 को सदर अस्पताल परिसर स्थित जीएनएम हॉस्टल के आइसोलेशन सेंटर, 538 को होम आइसोलेट तथा 9 को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। गुरुवार को दो मरीजों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। जिले के विभिन्न प्रखंडों में लगाए गए जांच शिविर में 4156 संदिग्धों की जांच की गई है।

वहीं जिले में अभीतक 1163910 संदिग्धों की जांच की जा चुकी है। नए मिले मरीजों में मोतिहारी के 49, सुगौली के 10, चकिया, केसरिया व तुरकौलिया के नौ-नौ, कल्याणपुर व रक्सौल के आठ-आठ, अरेराज, पकड़ीदयाल के सात-सात, कोटवा व संग्रामपुर के छह-छह, मेहसी के पांच, हरसिद्धि के चार, मधुबन, तेतरिया, छौड़ादानों, घोड़ासहन के तीन- तीन, पहाड़पुर, चिरैया व ढाका के दो-दो तथा बनकटवा, पताही, रामगढ़वा, पीपराकोठी व बंजरिया के एक-एक संक्रमित शामिल है।

Previous articleमोतिहारीः डीएम ने की भारत-नेपाल सड़क परियोजना को ले भूमि अधिग्रहण की समस्याओं पर चर्चा, केविवि में विवादित भूमि को खाली कराने का निर्देश
Next articleNEET PG 2021 : देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए नीट पीजी परीक्षा स्थगित