Home कोरोना कोरोना बेकाबूः देश में कोरोना से हालात हो रहे बेकाबू, पिछले 24...

कोरोना बेकाबूः देश में कोरोना से हालात हो रहे बेकाबू, पिछले 24 घंटे में 72 हजार से अधिक नये मामले, तीसरे चरण का टीकाकरण शुरू

नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
देश में कोरोना वायरस रफ्तार फिर काफी तेज हो चुकी है। कोरोना के दैनिक मामलों और संक्रमण से होने वाली मौतों ने रफ्तार पकड़ ली है। महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में तमाम पाबंदियों के बावजूद कोरोना का प्रकोप चरम पर है। देश एक बार फिर लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा है। इस बीच, बीते 24 घंटे में गुरुवार को सर्वाधिक 72 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए और 459 लोगों की कोविड से जान चली गई। बुधवार की तुलना में करीब 19 हजार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह गुरुवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के साथ कोरोना संक्रमण के 72,330 नए मामले आए हैं और 459 मरीज कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,22,21,665 पहुंच गए हैं और कोविड से मरने वालों की संख्या 1,62,927 हो गई।

कोरोना से 116 दिन बाद गई इतने लोगों की जान
नए मरीजों का आंकड़ा पिछले 172 दिन में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 10 अक्तूबर को 74,418 केस आए थे। मौत का आंकड़ा भी बीते 116 दिनों में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 5 दिसंबर को 482 लोगों ने जान गंवाई थी। बता दें कि इससे एक दिन पहले यानी कि बुधवार को 53,480 कोरोना के नए मरीज मिले थे और 354 की संक्रमण से जान चली गई थी।
 
5.84 लाख के पार पहुंची सक्रिय मरीजों की संख्या
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में 40,382 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं, इसी के साथ देश में अब तक 1,14,74,683 मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या करीब आधी रह गई है। फिलहाल देश में सक्रिय मामले बढ़कर 5,84,055 पहुंच गए हैं।

टीकाकरण: आज से तीसरा चरण शुरू
बता दें कि देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जारी है। आज से देश में टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो गया है, जिसके तहत 45 साल से ऊपर वालों को भी कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। देश में अब तक 6,51,17,896 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

Previous articleजमीन रजिस्ट्री फर्जीवाड़ाः बीजेपी एमएलसी की पत्नी के नाम 14 एकड़ जमीन रजिस्ट्री मामले की टीम ने की जांच, भूखंड का किया अवलोकन
Next articleचांद पर जमीनः बिहार के इस लाल के काम से अमेरिकी कंपनी हुई इतनी खुश कि तोहफे में दे दी चांद पर जमीन