Home कोरोना बिहार में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, सिर्फ पटना में मिले...

बिहार में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, सिर्फ पटना में मिले 275 नये मरीज, पूर्वी चंपारण के लिए राहत

Neelkanth

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार में कोरोना का कहर खासकर पटना में थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गए अपडेट के अनुसार राज्य में कोरोना के 545 नए मरीज मिले हैं. इन मरीजों में सबसे अधिक संख्या पटना जिले हैं. जहाँ कोरोना के 275 नए मरीज मिले हैं.

 

वहीँ ने जिलों की बात करें तो बांका में 10, भागलपुर में 13, गया में 12, जहानाबाद में 13, मधुबनी में 11, मुजफ्फरपुर में 30, नालंदा में 21, सारण में 27, सिवान में 11 और वैशाली में 13 मरीज मिले हैं. उधर पूर्णिया में 2, मुंगेर में 3, कैमूर में 3, दरभंगा में 2 और बक्सर में 1 मरीज मिले हैं.पूर्वी चंपारण में महज दो मरीज मिले हैंै। बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 5630 हो गयी है.
बताते चलें की बिहार में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 14 हजार 214 सैम्पल की जांच की गयी है. जबकि राज्य में अबतक 2 लाख 44 हजार 688 मरीज ठीक हुए हैं. वहीँ बिहार में कोरोना का रिकवरी प्रतिशत 97.49 फीसदी है.

 

Previous articleनिरक्षर व्यस्कों के लिए शुरू हुआ प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम के बदले अब पढ़ना-लिखना अभियान, बुनियादी साक्षरता लक्ष्य
Next articleMP Police Constable Recruitment 2020: एमपी पुलिस में सिपाही के 4000 पदों के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जारी