Home न्यूज अमर छतौनी में होने वाले श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ पर भी...

अमर छतौनी में होने वाले श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ पर भी कोरोना की मार, कार्यक्रम स्थगित

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। कोरोना को लेकर सरकार ने कई गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन की मार मोतिहारी प्रखंड के अमरछतौनी रोड में 5 अप्रैल से होने वाले श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ पर पड़ी है। इस महायज्ञ को फिलहाल स्थगित कर दिया है। बता दें कि कल ही शोभा यात्रा निकलनी थी, मगर कोरोना के कारण फिलहाल इस कार्यक्रम को टाल दिया गया है।

इसकी जानकारी देते हुए भागवत कथा आयोजन समिति के लाल बाबू राय, अरूण कुमार आदि ने बताया कि अयोध्या के भागवत कथा व्यास आचार्य महंत रामप्रवेश दासजी महाराज का संगीतमय कथा होना था, इसकी तैयारी भी पूरी कर ली गई थी, मगर कोरोना के कारण अब इस आयोजन को टाल दिया गया है। अब आगे कोरोना व सरकारी आदेश के मद्देनजर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि बरकुरवा कमेटी चैक, अमर छतौनी रोड में इस कार्यक्रम का आयोजन होना था।

Previous article70 के दशक की हिट एक्ट्रेस शशिकला का 88 साल की उम्र में निधन, 100 से अधिक फिल्मों में किया काम
Next articleउच्च न्यायालय पटना के आदेश के आलोक में मोतिहारी के विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापित हुए नए बीएओ