Home न्यूज टीवी पत्रकार रोहित सरदाना के कोरोना से हुये निधन पर पत्रकारों ने...

टीवी पत्रकार रोहित सरदाना के कोरोना से हुये निधन पर पत्रकारों ने जताया शोक

मोतिहारी। अशोक वर्मा
पत्रकारिता धर्म का पालन करते हुए वर्तमान कोरोना संक्रमण महामारी के दौर में देश के जाने-माने टीवी एंकर रोहित सरदाना के निधन से मोतिहारी के पत्रकार काफी मर्माहत हुये । वरिष्ठ पत्रकार अशोक वर्मा की अध्यक्षता में मिस्कौट मे एक शोक सभा का आयोजन किया जिसमें विभिन्न पत्र-पत्रिका एवं टीवी के पत्रकारों ने भाग लेकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। उपस्थित पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत एंकर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की उसके बाद अपने संबोधन में अशोक वर्मा ने कहा कि कोरोना जैसे प्राणघातक महामारी के इस दौर में काफी संख्या में पत्रकार भी मौत के आगोश में समा रहे हैं। पत्रकार ही पल पल की खबर पूरे विश्व को दे रहे हैं जिसके चलते काफी तेजी से कोरोना वायरस वैक्सीन निकल पाया और काफी लोग इसको ले रहे हैं ।पत्रकारिता की शक्ति और उसके कर्तव्य के बदौलत देश-विदेश में जहां भी चिकित्सा में लापरवाही बरती जा रही है उस ओर सरकार का ध्यान करने में पत्रकारों ने अहम भूमिका निभाई है। जिस प्रकार प्रशासनिक एवं पुलिस कर्मी भी काफी संख्या में कोरोना से मौत के गाल मे समाए हैं आज पत्रकार भी कहीं पीछे नहीं है,ये भी काफी संख्या मे प्राण गवाये है।उसी कड़ी में प्रसिद्ध टीवी एंकर ने अपना शरीर छोडी । आज कोरोना पूरे विश्व के लिए एक चुनौती बना हुआ है ।अपने संबोधन में चंपारण की क्रांति अखबार के आलोक कुमार और अरूण वर्मा ने कहा कि पत्रकार हमेशा ही सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते आ रहे हैं इस बार भी निर्वाह करने के क्रम में टीवी एंकर की मृत्यु हुई।  इन्तजारुल ने कहा कि जान हथेली पर रखकर हमलोग काम कर रहे है कहा कि हाजीपुर के प्रभात खबर प्रभारी ने भी कोरोना से शरीर छोड़ी ।शोक सभा में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से आज तक के सचिन पण्डये, सिधार्थ वर्मा, यूथ मुकाम के सम्पादक सचिन सिंह,प्रभात खबर के इंतजारूल, हिन्दुस्तान केअजीत वर्मा कन्हैया, विजय सिंह, दैनिक भास्कर के गौरिशंकर,और अन्य कई अखबार के लोग थे।

Previous articleछतौनी में युवक को लगी गोली, हालत गंभीर, प्रेम प्रसंग में खुद को गोली मारने की चर्चा
Next articleकास्टिंग काउचः अचानक उसने मुझसे कहा कि अपने कपड़े उतारो, मेरे शरीर को देखकर ही लेगा कोई निर्णय