Home क्राइम बिहार में कोबरा कमांडो ने जोनल कमांडर समेत तीन नक्सली मार गिराये,...

बिहार में कोबरा कमांडो ने जोनल कमांडर समेत तीन नक्सली मार गिराये, एके 47 व इंसास भी बरामद

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार के गया जिले के माहुरी गांव में शनिवार रात बिहार पुलिस और 205 कोबरा कमांडो के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें तीन नक्सली को मार गिराया गया है। नक्सली की पहचान जोनल कमांडर आलोक यादव के तौर पर हुई है। जोनल कमांडर के साथ मुठभेड़ में दो और नक्सली मारे गए हैं। पुलिस मोके पर तलाशी अभियान चला रही है। घटनास्थल से एक एके-47 राइफल, एक इंसास राइफल और मैगजीन बरामद हुई है।

जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ जिले के बाराचट्टी वन क्षेत्र में मध्यरात्रि के आसपास हुई, जो राज्य की राजधानी से लगभग 100 किलोमीटर दूरी पर है। देर रात तक चली इस कार्रवाई में दोनों तरफ से काफी गोलियां चलीं। इस दौरान गोलियों की आवाज से पूरा जंगल गूंज उठा। घटनास्थ्ल से तीन नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं।
रविवार तड़के मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। इसमें नक्सलियों के जोनल कमांडर के अलावा तीन शव बरामद हुए। वहीं मौके से एके-47 राइफल, एक इंसास राइफल और मैगजीन बरामद हुई है। बता दें कि कोबरा कमांडो सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स की एक विशेष जंगल युद्ध इकाई है जिसे राज्य में नक्सल विरोधी अभियानों के लिए तैनात किया गया है।

Previous articleअब नेटफ्लिक्स की यह वेब सीरीज पर विवाद, लगे लव जिहाद को बढ़ावा देने के आरोप, चुंबन सीन पर केस दर्ज
Next articleबिहार के बेगूसराय में फिरौती के लिए स्वर्ण व्यवसायी पुत्र का अपहरण, विरोध में बाजार बंद, जुलूस निकाल जताया विरोध