Home न्यूज जदयू के दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुए सीएम नीतीश व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन...

जदयू के दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुए सीएम नीतीश व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, इन्होंने बनाई दूरी

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रमजान के महीने में बिहार में सियासी इफ्तार ने रफ्तार पकड़ ली है। पहले राजद के बाद आज जदयू ने इफ्तार पार्टी की। इसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार और ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह शामिल हुए, लेकिन केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह कार्यक्रम में कहीं नहीं दिखाई दिये। इस पार्टी में जदयू नेता के अलवा बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, जीतन राम मांझी और सच्चिदानंद राय भी शामिल हुए।

बता दें कि पिछले शुक्रवार यानी 22 अप्रैल को राजद ने इफ्तार पार्टी दी थी। इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा के शाहनवाज हुसैन, वीआईपी के मुख्य प्रवक्ता देव ज्योति सहित कई नेता शामिल हुए थे। लेकिन इस पार्टी में जीनत राम मांझी की पार्टी की ओर से कोई भी शामिल नहीं हुए थे। बताया जा रहा है कि राजद ने हम को न्यौता नहीं दिया था। इस पार्टी में सत्ता पक्ष के नेता विपक्ष के नेता साथ-साथ दिखे थे। मतलब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक साथ दिख थे।

वहीं राजद की इफ्तार पार्टी के बाद जदयू ने भी इफ्तार पार्टी की घोषणा की थी।
बिहार में इफ्तार पार्टी के जरिये सियासी खेल चल रहा है। राजद, जदयू के बाद अब जीतन राम मांझी की हम पार्टी भी इफ्तार पार्टी कर रही है। हम की इफ्तार पार्टी शुक्रवार को आयोजित होगी। मतलब राजद की इफ्तार पार्टी से ठीक आठवे दिन। इसमें बिहार के एक से एक बड़े सियासी नेता पार्टी में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार, सुशील मोदी, संजय जयसवाल, अशोक चौधरी सहित बिहार के कई दिग्गज नेता इस इफ्तार पार्टी में मौजूद रहेंगे।

Previous articleब्रेकिंगः तुरकौलिया में मिनरल वाटर प्लांट में लगी आग, मेहसी में सड़क हादसे में दो की मौत
Next articleब्रेकिंगः मोतिहारी के पीपराकोठी में ट्रक की ठोकर से स्कूटी सवार दो युवक घायल, एक की हालत चिंताजनक