Home क्राइम सीएम ने डीजीपी को दिए सख्त निर्देश, इस बीच वैशाली में बदमाशों...

सीएम ने डीजीपी को दिए सख्त निर्देश, इस बीच वैशाली में बदमाशों ने गोलीमार कर दी वकील की हत्या, मची सनसनी

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार के वैशाली जिले में दिनदहाड़े वकील की गोली मारकर हत्या कर दी। उनका शव कार की सीट बेल्ट से लटका मिला। अपराधियों ने सिविल कोर्ट के अधिवक्ता शिव रंजन झा उर्फ पप्पू झा की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया जव वो कोर्ट जा रहे थे।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविरंजन झा अपने पैतृक गांव तीसीओता थाना के महती गांव से लाल रंग के वैगनार कार से हांजीपुर आ रहे थे। तभी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इइस घटना के बाद से हाजीपुर के अधिवक्ताओं में आक्रोश फैला हुआ है।
घटना महुआ थाना के महुआ जंदाहा रोड के बीच भरतपुर सिंघाड़ा की है। अपराधियों द्वारा हत्या किए जाने के बाद अधिवक्ता का शव कार की सीट बेल्ट के साथ लटका हुआ पाया गया। वहीं, अपराधियों की गोली से कार का अगला शीशा भी चकनाचूर हो गया। आशंका है कि अपराधियों ने अधिवक्ता को कार के सामने से ही गोली मारी, जिसे चलते कार का शीशे चकनाचूर हुए और अपराधियों की गोली अधिवक्ता को लगी और वह मौके पर ढेर हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है, लेकिन अभी तक कारण का खुलासा नहीं हो सका है।
बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसके सिंघल को कानून-व्यवस्था को लेकर कई निर्देश भी दिए थे।

Previous articleकला के नाम पर अरबन नक्सलवाद को जस्टीफाई करने के लिए बनाई गई वेब सीरीज ‘तांडव’, ट्वीटर पर फूटा यूूजर्स का गुस्सा
Next articleबवाल के बाद व्हाट्सएप्प ने नये अपडेट को किया स्थगित, पहले से यूजर्स को करता आ रहा गुमराह