Home न्यूज अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों को भी मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों को भी मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

मोतिहारी। सत्यनारायण प्रसाद
जिले के सभीं अनुदानित माध्यमिक व उच्च माध्यिमक विद्यालयों के छात्र व छात्राओं को भी सरकारी योजनाों का लाभ मिलेगा। इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एंव लेखा संजय कुमार ने पत्र जारी कर सभी अनुदानित माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से दो दिनों के अंदर अनुदान प्राप्ति संबंधित रिपोर्ट तलब किया है ।

 

डीपीओ श्री कुमार ने अपने पत्र में कहा है. कि वर्ष 2008 से अब तक प्राप्त अनुदान में से किसी एक वर्ष की रिपोर्ट की छायाप्रति दो दिसम्बर तक योजना व लेेखा कार्यालय में हर हाल में जमा करा दें ता ताकि बच्चों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके । अन्यथा की स्थिति में यदि योजना के लाभ बच्चे वंचित होंगे तो उसकी सारी जवाबदेही संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की होगी ।

Previous articleअब 9 दिसंबर से होगा जिला युवा उत्सव 2022, अपर समाहर्ता की बैठक में दिये गये ये निर्देश
Next articleबिहार स्कूल स्पोर्ट्स मीट 2022 तरंग कार्यक्रमः जनवरी तक आयोजित होगी प्रतियोगिता