Home क्राइम छतौनी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बस स्टैंड से अपराध की योजना...

छतौनी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बस स्टैंड से अपराध की योजना बनाते तीन बदमाश धराये, हथियार व कारतूस जब्त

मोतिहारी। एके झा

छतौनी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। छतौनी बस स्टैंड के समीप छापेमारी कर किसी बडी घटना को अंजाम देने की योजना बनाते तीन बदमाशों को हथियार व कारतूस के साथ धर दबोचा गया, जिससे शहर मे घटित होने वाली एक बडी घटना टल गयी। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि शहर मे किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हो योजना बना रहे हैं।

इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर छापेमारी की गयी ,जहां टीम ने तीन अपराधियों को दो देसी पिस्तौल, 27 कारतूस के साथ दबोचा गया। वही तीन अपराधी भागने में सफल रहे जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। एसपी श्री झा ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों मे छतौनी थाना क्षेत्र के बंगाली कॉलोनी निवासी मनीष कुमार यादव, अनिकेत राज व रधुनाथपुर ओपी थाना क्षेत्र के बलुआ चैक निवासी फूल बाबू कुमार बताया गया है।

 

उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के अपराधिक इतिहास भी रहा है और कई घटनाओं को अंजाम भी दे चुके हंै। एसपी ने बताया कि उक्त अपराधियों के विरूद्ध छतौनी थाना कांड संख्या 137/21 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। छापेमारी टीम में छतौनी थाना इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष नित्यानंद चैहान,प्रभारी तकनीकी शाखा पुअनि मनीष कुमार,सिपाही तकनीकी शाखा कुमार चिरंजीवी, मुन्ना कुमार ,नित्यानंद दूबे शामिल थे।

Previous articleबिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा रिजल्टः कल जारी हो सकता बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट, सारी तैयारी पूरी
Next articleब्रेकिंग न्यूजः वर्षों से एक ही थाना में पदस्थापित 8 दरोगा इधर से उधर, अगलगी में चार घर जलकर खाक