Home न्यूज छतौनी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक करोड़ की ब्राउन शुगर संग...

छतौनी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक करोड़ की ब्राउन शुगर संग तस्कर धराये

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
छतौनी पुलिस ने पांच तस्कर को लगभग एक करोड़ के ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद ब्राउन शुगर का वजन लगभग 900 ग्राम है. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है. एसपी डॉ कुमार आशीष ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान शिवाय होटल के समीप तस्करों की गिरफ्तारी हुई है.

एसपी ने बताया कि ब्राउन शुगर की तस्करी की गुप्त सूचना मिलते ही सदर डीएसपी के नेतृत्व में छतौनी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग चलाया जा रहा था. इसी दौरान तीन बाइक पर सवार युवक पुलिस चेकिंग देखकर भागने लगे. ऐसे में पुलिस ने उनको खदेड़ना शुरू किया और घेरकर पकड़ लिया. बाइक की तलाशी ली गयी तो डिक्की से 900 ग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया. जांच में ब्राउन शुगर होने की पुष्टि हो गयी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों का आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.

गिरफ्तार चार पूर्वी चंपारण के तस्कर
गिरफ्तार तस्करों में चार पूर्वी चंपारण जिला के रहने वाले है. गिरफ्तार तस्करों के पास से ब्राउन सुगर के अलावा तीन मोटर साइकिल और पांच मोबाइल बरामद हुआ है. एसपी ने बताया कि नेपाल से ब्राउन सुगर की खेप लाया जा रहा था. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है कि कहां से मादक पदार्थ की खेप को उठाया था और कहां डिलेवरी करना था. गिरफ्तार तस्करों की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र का रहने वाला अमन कुमार ,जितेंद्र सिंह और इंदल पासवान के अलावा कल्याणपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला ब्रजेश पांडेय और शिवहर जिला के श्यामपुर भटहां का रहने वाला नथुनी राम के रूप में हुई है.

Previous articleBSCB Recruitment 2022: बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में निकली बंपर वैकेंसी, इस तारीख तक कर दें आवेदन जमा
Next articleपूर्वी चंपारण में भीषण सड़क हादसा, बालू लदे ट्रक की चपेट में आया टेंपो, सवार पांच की मौत