Home न्यूज गालीबाज अधिकारीः  रेलवे के इस बड़े अधिकारी ने कर्मचारियों को दी भद्दी-भद्दी...

गालीबाज अधिकारीः  रेलवे के इस बड़े अधिकारी ने कर्मचारियों को दी भद्दी-भद्दी गालियां, महिला कर्मी से छेड़खानी, मामला दर्ज

कर्मचारी गुड़िया देवी, शारदा देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी रविन्द्र प्रसाद द्वारा अश्लील कमेंट के साथ- साथ छेडखानी की जाती है।

बिहार डेस्क। अवनीश कुमार सिंह
रेलवे के इस गालीबाज अधिकारी का वायरल आडियो सुनकर आप शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे। मगर इनकी हनक में कोई कमी नहीं आती। जी हां, छोटे कर्मचारियों को बिना सोच और संकोच के जमकर भद्दी- भद्दी गालियां देने का काम कर रहे हंै ये अधिकारी। इस बाबत राजेंद्र नगर टर्मिनल के विश्राम गृह के कर्मचारियों ने रेलवे थाने में मामला को दर्ज कराया है। रेलवे के बड़े अधिकारी चीफ मेटेरियल मैनेजर पूर्व मध्य रेल के रविंद्र प्रसाद द्वारा उनके सरकारी आवास में कार्यरत चतुर्थवर्गीय स्तर के कर्मचारियों साथ मारपीट अभद्र व्यवहार एवं महिला कर्मचारियों के साथ छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है पूर्व मध्य रेल के चीफ मैटेरियल मैनेजर जिनकी प्रतिनियुक्ति हाजीपुर रेलवे मुख्यालय में है।

रेलवे द्वारा उन्हें रहने के लिए क्वार्टर के रूप में राजेंद्र नगर रेलवे अधिकारी विश्राम गृह में कमरा आवंटित किया गया है।
पूर्व मध्य रेल के चीफ मैनेजर रविंद्र कुमार पर राजेंद्र नगर रेलवे अधिकारी आवासीय परिसर में कार्य सफाई कर्मचारी देखरेख करने वाले कर्मचारियों ने अपने ऊपर मारपीट और आरोप लगाया है जिसको लेकर राजेंद्र नगर रेलवे पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है। वहीं इस मामले को लेकर रेलवे अधिकारी रविंद्र कुमार का गाली गलौज एवं मारने की धमकी देते हुए ऑडियो क्लिप सामने आया है जिसमें पूर्व मध्य रेल के चीफ मैनेजर अरविंद कुमार ने सफाई कर्मचारियों को खुद मारती कुछ लोगों से हटाने की धमकी भी देते हुए बादशाह सुनाई दे रही है रेलवे अधिकारी के सफाई कर्मचारियों एवं महिला कर्मचारियों में इस घटना के बाद आक्रोश का माहौल है।

कर्मचारी गुड़िया देवी, शारदा देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी रविन्द्र प्रसाद द्वारा अश्लील कमेंट के साथ- साथ छेडखानी की जाती है। कई बार वही अधिकारी पावर का इस्तेमाल करके पूर्व में भी सफाई कर्मचारियों को आरपीएफ के द्वारा गिरफ्तार करवा कर झूठा आरोप लगाकर एफआई आर दर्ज करवा दिया गया है। सफाई कर्मचारियों द्वारा रेलवे के अधिकारी द्वारा गाली गलौज और मारपीट ऑडियो सामने आने के बाद मामले को लेकर अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।

VIAyouthmukam news
SOURCEyouth mukam news
Previous articleसुप्रीम कोर्ट ने खारिज की वसीम रिजवी की कुरान की 26 आयतों को लेकर दाखिल याचिका, लगा 50 हजार जुर्माना
Next articleकोरोना के रिकाॅर्ड केसों के बीच केन्द्र ने रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी को भी दी आपातकालीन मंजूरी