Home न्यूज चकियाः पिटाई से आक्रोशित ई-रिक्शाचालकों ने चकिया थाना पहुंच किया प्रदर्शन, आरोपी...

चकियाः पिटाई से आक्रोशित ई-रिक्शाचालकों ने चकिया थाना पहुंच किया प्रदर्शन, आरोपी पर कार्रवाई की मांग पर अड़े

मोतिहारी। अरुण कुमार द्विवेदी
पिटाई से नाराज ई- रिक्शा चालकों ने शुक्रवार को अपने-अपने ई- रिक्शा के साथ चकिया थाना पहुंच नगर पंचायत के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। वहीं कथित रूप से मारपीट के आरोपी सूरज चैधरी के खिलाफ न्याय संगत कारर्वाई की मांग की. थाना के पास सड़क के दोनों किनारे ई-रिक्शा की लंबी कतार लग गई, जिससे कुछ देर के लिये अफरा तफरी का माहौल भी कायम हो गया.

 

सूचना पर पहुंचे नगर पंचायत मुख्य पार्षद के पति सह समाजसेवी ओम प्रकाश गुप्ता के हस्तक्षेप व समस्या के समाधान के आश्वासन पर ई – रिक्शा चालक शांत हुए. इस बाबत पिटाई के शिकार पीड़ित ई – रिक्शा चालक प्रमोद राम तथा विकास कुमार व सुरेंद्र गोस्वामी आदि का कहना था कि सूरज चैधरी द्वारा नगर पंचायत के टोकन के नाम पर 10 रूपया मांगा गया, नहीं देने पर अभद्र व्यवहार करने के साथ-साथ उसके द्वारा पिटाई की गई है . वहीं अन्य ई- रिक्शा चालक रामलाल, भानु, मोहम्मद असलम, सुमन कुमार, अकबर अली, संजय कुमार आदि का कहना था कि नगर पंचायत कर्मी द्वारा टोकन के नाम पर रुपया मांगा जाता है, बदले मंे कोई रसीद आदि भी नहीं दी जाती है। उक्त लोग टेंपो चालकों से मिल कर हम लोगों के साथ बराबर अभद्र व्यवहार तथा मारपीट किया जाता है। साथ-साथ नगर पंचायत के बाहर की सवारी को बैठाने से रोका जाता है. वही टेंपो चालकों का कहना था कि ई-रिक्शा चालक को नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सवारी को बैठाना है, जबकि इन लोगों के द्वारा दूरदराज का सवारी को भी बैठाया जाता है जो उचित नही है. जबकि टेंपो चालकों को 40 किलोमीटर तक के सवारी को बैठाने के लिये परमिट दिया गया है इस के लिये टेम्पू चालकों को सरकार को टैक्स देना पडता है. वहीं ई – रिक्शा चालक दूरदराज के सवारी को बैठा कर सरकार द्वारा निर्गत परमिट का उल्लंघन किया जाता है . जिस कारण टेम्पू चालको को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है .
इस बाबत समाजसेवी ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि दोनों पक्षों को बैठाकर समस्या का अविलम्ब समाधान निकाल दिया जाएगा. बैठक के दौरान पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहेंगे. दूसरी तरफ नगर पंचायत कार्पालक पदाधिकारी गुरूशरण ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है, मामले की तहकीकात कर न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleपीएम किसान सम्मान निधि लेने वाले 2210 आयकर दाता किसानों को कृषि विभाग की नोटिस, दस दिन में राशि नहीं लौटाने पर प्राथमिकी
Next articleपूर्व पीएम अटल बिहार वाजपेयी की जयंती पर पीपरा के किसानों से रूबरू हुए पीएम मोदी, मौजद रहे विधायक श्याम बाबू यादव