Home न्यूज ब्रह्माकुमारीज के मीरपुर सेवा केंद्र में सजाया गया लक्ष्मी और गणेश की...

ब्रह्माकुमारीज के मीरपुर सेवा केंद्र में सजाया गया लक्ष्मी और गणेश की चौतन्य झांकी

मीरगंज (गोपालगंज)। अशोक वर्मा
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के समीप दीपावली के शुभ अवसर पर लक्ष्मी गणेश की मनमोहक झांकी सजाई गई। बीके नेहा बहन श्रीलक्ष्मी के रूप में और गणेश के रूप में सुष्मिता बहन को चौतन्य रूप में सजाया गया। ।दोनो की सामुहिक रुप मे आरती उतारी गई ।

कार्यक्रम में भाई बहनों ने एक साथ दीया जलाया। दीपावली के महत्व को बताते हुए सेवा केंद्र इंचार्ज बीके सुनीता बहन कहा कि दीपावली यानी प्रकाश का उत्सव।यह घरों के अंधेरों को ही दूर करने का नहीं, बल्कि हमारे अंदर के अंधकार को प्रकाश में बदलने का पर्व है! अज्ञान और असत्य से मुक्ति का प्रतीक है प्रकाश । यह प्रकाश जीवन का प्रकाश है ।दीपावली उसी का प्रतीक है। वही बीके उर्मिला बहन ने कहा कि तन के मैल के लिए तो कई साबुन है , मगर मन की मैल धोने के लिए तो सिर्फ अच्छी सोच की जरूरत है! दीपावली खुशियों का त्यौहार है। लक्ष्मी गणेश की पिक्चर तने झांकी को देखने के लिए बी के भाई बहनों के अलावा काफी संख्या में जिज्ञासु उपस्थित थे ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीके विनोद भाई ,बीकेउर्मिला बहन, बीके सुनीता बहन , कौशल्या माता ,सीमा माता ,मालती माता कुमकुम माता ,टुनटुन भाई ,केदार भाई, सुरेश भाई ,कन्हैया भाई, ठाकुर भाई आदि शामिल थे।

Previous articleबिहार में भाजपा के आधार स्तंभ रहे कैलाशपति मिश्र का श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन
Next articleदीपावली का आध्यात्मिक रहस्यः आखिर कार्तिक अमावस्या को ही क्यों मनाई जाती है दीपावली, पढ़ें पूरी खबर