Home कोरोना केन्द्र सरकार ने सीरम को दी ‘कोविशील्ड’ की खरीद को मंजूरी, इतनी...

केन्द्र सरकार ने सीरम को दी ‘कोविशील्ड’ की खरीद को मंजूरी, इतनी कीमत हुई तय

नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
देश में पहले चरण के कोरोना टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी से होगी। पहले चरण में तीन करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को यह टीका मुहैया कराया जाएगा। इसके बाद बाद 27 करोड़ उन लोगों को टीका लगाए जाने की योजना है, जिन्‍हें संक्रमण का ज्यादा खतरा है। इनमें वे लोग शामिल हैं जिनकी उम्र 50 साल से अधिक है या जो पहले से किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। इस बीच देश में अब तक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को केन्द्र सरकार से खरीद आदेश प्राप्त हुआ है। यह जानकारी सीरम इंस्‍टीट्यूट के अधिकारी ने दी है। यह टीका 200 रुपये प्रति शीशी के मूल्य पर उपलब्ध होगा।

 

ज्ञात हो कि पिछले दिनों केंद्र सरकार और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के बीच कोविशील्ड वैक्‍सीन की कीमत कम करने को लेकर बातचीत चल रही थी। सरकार चाहती है कि सीरम इंस्टीट्यूट अपनी कोरोना वैक्सीन की कीमत कम करे, जिससे इसे जल्द से जल्द और ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक आसानी से मुहैया कराया जा सके। देश की ड्रग नियामक संस्था डीसीजीआइ ने बीते 3 जनवरी को दो कोरोना वैक्सीन- सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी थी। इसके बाद सरकार ने बीते दिनों कोरोना टीकाकरण की तारीख ऐलान करते हुए बताया कि देश में टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू किया जाएगा।

टीकाकरण अभियान को लेकर सभी राज्यों ने कमर कस ली है। राज्यों ने तैयारियां पूरी कर लेने का दावा किया है। बंगाल से लेकर गोवा और आंध्र प्रदेश से लेकर उत्तर प्रदेश, दिल्ली एवं गुजरात ने प्राथमिकता वाले समूहों तक वैक्सीन पहुंचाने के प्रबंध किए हैं।

Previous articleगुड न्यूजः युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने को बनाया जाएगा ‘दक्ष’, हर जिले में मेगा स्किल सेंटर खोल प्रशिक्षण देगी सरकार
Next articleगोपालगंज में ट्रेन की चपेट में आने से इस भोजपुरी गायक की दर्दनाक मौत