Home कैंपस समाचार तय समय पर ही होगी सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं की...

तय समय पर ही होगी सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, जल्द जारी होगी डेट शीट

Neelkanth

नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं निश्चित रूप से होंगी और जल्द ही इसके शेड्यूल की घोषणा की जाएगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

बता दें कि कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षाओं के लिए सीबीएसई डेटशीट आमतौर पर दिसंबर के महीने में जारी की जाती है। हालांकि, वर्ष 2019 में बोर्ड ने नवंबर की शुरुआत में ही डेटशीट जारी किया था। हालांकि, इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 की तारीखों की अभी तक कोई अपडेट नहीं आई है।
सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 को लेकर कई छात्रों और अभिभावकों को उम्मीद है कि परीक्षा को मई तक के लिए स्थगित किया जा सकता है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सामान्य शैक्षणिक कैलेंडर के मुताबिक, फरवरी और मार्च के महीनों में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करता है।

Previous articleसीएम नीतीश ने अपने आवास पर दिया अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अघ्र्य
Next articleउदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ लोक आस्था का महापर्व संपन्न, अलग-अलग हादसों में 6 की मौत