Home न्यूज मीनापुर में पप्पू यादव के भाषण के दौरान टूटा मंच, पप्पू यादव...

मीनापुर में पप्पू यादव के भाषण के दौरान टूटा मंच, पप्पू यादव के दायां हाथ में हुआ फ्रैक्चर

Neelkanth

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार के मुजफ्फरपुर के मीनापुर में शनिवार को एक जनसभा के दौरान जन अधिकार पार्टी का मंच टूट गया। इस मंच पर पार्टी प्रमुख पप्पू यादव समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। बताया जा रहा है कि क्षमता से अधिक लोग मंच पर चढ़ गए थे, जिस वजह से यह टूट गया। घटना में पप्पू यादव का दायां हाथ फ्रैक्चर हो गया है। जबकि नेताओं और कार्यकर्ताओं को हल्की चोट आई है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब वायरल हो रहा है।

प्रशासनिक लापरवाही की वजह से टूटा मंच
इस घटना के बाद पप्पू यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि मीनापुर में जनसमुद्र उमड़ पड़ा। वहां प्रशासनिक लापरवाही की वजह से मंच टूट गया। इसमें मेरा दायां हाथ फैक्चर हो गया है। हालांकि हर परिस्थिति में बिहार में बदलाव के लिए जान भी दांव पर लगाना पड़े तो पीछे नहीं हटूंगा। अभियान जारी रहेगा।

Previous articleबिहार चुनावः चुनाव आयोग ने कहा – आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने का वादा
Next articleरोड – साइड स्टेशनो पर कार्यरत पॉइंट्समैन/गेटमैन को ई०आई०रोस्टर में दो दिंनो का साप्ताहिक विश्राम दिया जाए- ई० सी० आर० ई० यू०