
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण में अपराधी अब बेखौफ हो चुके हैं। लगातार वे किसी न किसी को अपनी गोलियों का निशाना बना रहे हैं। इस बीच मधुबन में एक डीलर को गोली मार दी गई। जानकारी के अनुसार बाइक सवार अपराधियों ने डीलर रामबालक प्रसाद को गोली मारी है।
मधुबन टीकम चैक से घर जाने के दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। घायल डीलर को बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर भेजा गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने एक खोखा किया बरामद किया है। घटना मधुबन थाना के टीकम की बताई जा रही है। बता दें कि इसके पूर्व गोविंदगंज थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक बाइक सवार को गोली मार दी।