
मोतिहारी। राजेश कुमार सिंह
घोड़ासहन में तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। बता दें कि उक्त बचा अचानक तालाब में लुढ़क गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना शुक्रवार शाम को भंटिनिया गांव की बताई जाती है। बता दें कि खेलने के क्रम में तालाब में लुढ़क गया था धीरज साह के आंखों का तारा बच्चा अनुराग। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है। उसकी मां बेजान से होकर अपने बेटे को ढूंढ रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।