
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
कुण्डवा चैनपुर में शौच के लिए गये किसान की बदमाशों ने गोलीमार हत्या कर दी। घटना कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बड़वा खुर्द की बताई जाती है। मृतक की पहचान किसान उमेश सिंह 45 वर्ष के रूप में हुई है।
बता दें कि गोली चलाने की आवाज पर ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना। सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को खेत से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर सूचना पर इंस्पेक्टर व डीएसपी ने घटनास्थल का दौरा किया। हालांकि समाचार प्रेषण तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।