
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी के बलुआ टाल स्थित डॉ. टी पी सिंह के क्लिनिक के बगल में स्थित इंडियन टेंट हाउस में रविवार की संध्या अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते टेंट का सामान धू-धू कर जलने लगा। यह देख आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया गया। समाचार प्रेषण तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच आग बुझाने का प्रयास कर रही थी। इस अगलगी के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। आग में लाखों के नुकसान का अनुमान है।
मामूली विवाद में दो पक्षो के बीच हुई चाकूबाजी
मोतिहारी
छतौनी थाना के मठिया में मामूली विवाद में दो पक्षो के बीच हुई चाकूबाजी में दो लोग घायल हो गयेे। घायल का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। सूचना पर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।