मोतिहारी। लोकप्रिय राजेश
मोतिहारी में करंट लगने से मिस्त्री की मौत हो गई। बता दें कि ट्रक का बॉडी बनाने के दौरान करंट लगने से मिस्त्री की मौत हो गई।
घटना चकिया एनएच 27 पर अवस्थित गैरेज की है, जबकि दूसरी घटना चकिया के उपवन विपासना साधना केन्द्र में करंट लगने से एक महिला जख्मी हो गई, जिसे मुजफ्फरपुर रेफर।किया गया है।