Home न्यूज ब्रेकिंगः मोतिहारी में कोरोना के ग्राफ में गिरावट, 8418 जांच में 16...

ब्रेकिंगः मोतिहारी में कोरोना के ग्राफ में गिरावट, 8418 जांच में 16 संक्रमित मिले

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले में लगातार कोरोना के ग्राफ में गिरावट दर्ज की जा रही है। शनिवार को 8418 जांच में 16 संक्रमित मिले हैं। जबकि पिछले कुछ दिनों से एक भी मरीज की इलाज के क्रम में मौत नही हुई है।

जबकि होम आइसोलेशन में रहने वाले 16 व सदर अस्पताल के डीसीएचसी के दो संक्रमित सहित कुल 18 संक्रमित पूरी तरह ठीक हो गए है। जिले में पिछले साल से अभीतक 18882 संक्रमित मिल चुके हैं।

जिसमें 18384 संक्रमित पूरी तरह ठीक हो गए हैं। वहीं इलाज के क्रम में 314 मरीजों की मौत हो गई है। जिसमें इस साल अप्रैल से अभीतक के 280 मौत शामिल है। शेष बचे संक्रमितों में 32 को आइसोलेशन वार्ड, 14 को रेफर तथा 108 को होम आइसोलेट किया गया है।

जिले में फिलहाल 157 एक्टिव केस है। शनिवार को नए मिले संक्रमितों में कोटवा के तीन, हरसिद्धि व शरण नर्सिंग होम के दो-दो तथा मोतिहारी,अरेराज, पहाड़पुर, संग्रामपुर, चकिया व ढाका के एक-एक संक्रमित शामिल है। हालांकि कोरोना का ग्राफ जरूर गिर रहा है, मगर कोरोना प्रोटोकाल का पालन जरूरी है। मास्क, वैक्सीनेशन, दो गज दूरी व सैनिटाइजेशन जरूरी है। इसका ख्याल रखकर ही हम कोरोना से बच सकते हैं।

Previous articleलोजपा में खींचतान जारी, चाचा पारस ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी का किया गठन, विभिन्न कमेटी भंग
Next articleराहतः देश में कई माह बाद आए 60 हजार से कम मामले, मगर जानकारों की इस चेतावनी पर करें गौर