
मोतिहारी। राजेश कुमार सिंह
पीपराकोठी स्थित मुर्गी फॉर्म में अचानक आग लग गई। इस अगलगी में दो लाख के तैयार मुर्गें जिंदा जल गए। घटना प्रखंड के दक्षिण देकहा के बेला पार की बताई जाती है।
वहीं आग बुझाने के दौरान फॉर्म मालिक सुनील राम भी झुलस गये। बता दें कि फार्म में एक हजार मुर्गे थे। जिसमें से आधे आग से जलकर मर गये।
वहीं आग बुझाने के दौरान फॉर्म मालिक सुनील राम भी झुलस गये। बता दें कि फार्म में एक हजार मुर्गे थे। जिसमें से आधे आग से जलकर मर गये।