Home न्यूज ब्रेकिंगः पीपराकोठी में पाॅल्ट्री फार्म में अचानक लगी आग, लाखों का नुकसान

ब्रेकिंगः पीपराकोठी में पाॅल्ट्री फार्म में अचानक लगी आग, लाखों का नुकसान

Neelkanth

मोतिहारी। राजेश कुमार सिंह
पीपराकोठी स्थित मुर्गी फॉर्म में अचानक आग लग गई। इस अगलगी में दो लाख के तैयार मुर्गें जिंदा जल गए। घटना प्रखंड के दक्षिण देकहा के बेला पार की बताई जाती है।

 

वहीं आग बुझाने के दौरान फॉर्म मालिक सुनील राम भी झुलस गये। बता दें कि फार्म में एक हजार मुर्गे थे। जिसमें से आधे आग से जलकर मर गये।

वहीं आग बुझाने के दौरान फॉर्म मालिक सुनील राम भी झुलस गये। बता दें कि फार्म में एक हजार मुर्गे थे। जिसमें से आधे आग से जलकर मर गये।

Previous articleबचपन का प्यार पाने के लिए एक सनकी आशिक ने रची खतरनाक साजिश, क्राइम सीरीयल से मिला आइडिया, फिर…
Next articleबिहारः विधान सभा चुनाव के बाद भाजपा की नजर अब पंचायत चुनाव पर, पार्टी कार्यकर्ताओं को पूर्व केंन्द्रीय मंत्री ने दिए टास्क, किया सम्मानित