Home न्यूज ब्रेकिंगः हरसिद्धि में पानी से भरे गड्ढे में गिरकर एक बच्चे की...

ब्रेकिंगः हरसिद्धि में पानी से भरे गड्ढे में गिरकर एक बच्चे की मौत, दिल्ली से आ रही बस ने पीपराकोठी में ट्रक में मारी ठोकर, बच्ची घायल

Neelkanth

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हरसिद्धि में पानी से भरे गड्ढे में गिरकर एक बच्चे की मौत होने की खबर है। बता दें कि दो वर्ष का विक्की अपनी माँ के साथ ननिहाल आया था। इस बीच वह घर के बाहर चापाकल के पानी को गिराने के लिए खोदे गये गडढे में गिर गया। वह पहाडपुर के सिसवा कोड़र के बच्चन सिंह का पुत्र था। वह हररपुर राय निवासी रामचन्द्र भगत अपने नाना के यहां आया था। बहरहाल इस घटना के बाद घर में मातम पसर गया है।

 

दिल्ली से आ रही बस ने पीपराकोठी में ट्रक में मारी ठोकर, बच्ची घायल

पीपराकोठी मुख्य चैराहे स्थित ग्रामीण बैंक के सामने दिल्ली से आ रही बस ने एक ट्रक में पीछे से ठोकर मार दी। जिससे बस में सवार एक लड़की घायल हो गई। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि ट्रेवल्स पॉइंट नामक बस दिल्ली से आ रही थी। तभी बस के ड्राइवर ने आगे चल रहे एक ट्रक में पीछे से ठोकर मार दी। जिसमें कुंवारी देवी चैक निवासी जितेंद्र मुखिया की 13वर्षिय पुत्री सुमन कुमारी घायल हो गई। जिसे निजी नर्सिंग होम में इलाज कराया जा रहा है। मौके पर पहुँच कर पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया।

 

Previous articleहरियाणा की महिला खिलाड़ी को झांसा दे कबड्डी कोच ने किया बार-बार दुष्कर्म, मामला दर्ज
Next articleलीक हुई थाईलैंड के राजा महा वजिरालोंगकोर्न की प्रेमिका की नग्न तस्वीर, इन पर लग रहे आरोप