Home न्यूज डिप्टी सीएम रेणु देवी को ब्रह्मा कुमारी अंजना बहन ने किया सम्मानित

डिप्टी सीएम रेणु देवी को ब्रह्मा कुमारी अंजना बहन ने किया सम्मानित

Neelkanth

मोतिहारी। अशोक वर्मा।
बिहार के नए डिप्टी सीएम एवं बेतिया की नवनिर्वाचित भाजपा विधायक रेणु देवी को ब्रह्माकुमारीज बेतिया सेवा केंद्र प्रभारी वरिष्ठ राजयोगिनी बी के अंजना बहन ने बेतिया में उनसे मिलकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

अंजना बहन के साथ बेतिया सेवा केंद्र की अन्य बहने एवं भाई भी थे। अंजना बहन ने बधाई देने के बाद बताया कि बहन रेणु देवी का बेतिया ब्रम्हाकुमारीज सेवा केंद्र पर विभिन्न कार्यक्रमों में बराबर आना-जाना रहता था। वे ईश्वरीय ज्ञान को बड़े ही ध्यान से सुनती भी थी। उनके विधायक और उप मुख्यमंत्री हो जाने से बेतिया के साथ दोनो चंपारण की जनता काफी हर्षित है । संयुक्त चंपारण जिले के तमाम ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र के भाई बहन भी काफी प्रसन्न है। सभी में इस बात की ज्यादा प्रसन्नता है कि नारी शक्ति को बड़ा सम्मान मिला है। बीके अंजना बहन ने बताया कि ब्रह्माकुमारी संस्था में नारी का महत्व एवं मान सम्मान बहुत अधिक है । 1936 में जब ब्रह्मा बाबा के माध्यम से शिव बाबा ने इस संस्था को स्थापित किया तो उन्होंने नारी शक्ति के हाथों ही बागडोर सौंपा । आज नारी शक्ति के कुशल नेतृत्व में यह संस्था विश्व के 140 देशों में मूल्यों को पुनर्स्थापित कर रही है तथा चरित्र निर्माण का कार्य निर्बाध गति से कर रही है ।

Previous articleगुड न्यूजः फुलवरिया घाट पर डायवर्सन निर्माण के साथ ही गाड़ियों का परिचालन शुरू
Next articleहरियाणा के सरकारी स्कूलों में लगातार छात्र हो रहे कोरोना पोजिटिव, सरकार ने 30 नवंबर तक बंद किये सभी स्कूल