Home कैंपस समाचार बीआरए बिहार विश्वविद्यालयः 15 जनवरी से शुरू होगी स्नातक पार्ट-टू की परीक्षा,...

बीआरए बिहार विश्वविद्यालयः 15 जनवरी से शुरू होगी स्नातक पार्ट-टू की परीक्षा, तैयारी में जुटा विवि प्रशासन

Neelkanth

कैंपस डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट-टू की परीक्षा 15 जनवरी से शुरू होगी। पार्ट-टू की परीक्षा के लिए 70 हजार छात्रों ने फॉर्म भरा है। 21 दिसम्बर फॉर्म भरने की आखिरी तिथि थी।

अब विवि परीक्षा की तैयारी में जुट गया है। 27 केन्द्रों पर पार्ट-टू की परीक्षा ली जाएगी। जनवरी के पहले सप्ताह से छात्रों को एडमिट कार्ड मिलना शुरू हो जाएगा। विवि की ओर से राजभवन को जो रिपोर्ट सौंपी गई है, उसके अनुसार 15 जनवरी से परीक्षा लेने का जिक्र है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि छात्रों का परीक्षा फॉर्म भरा जा चुका है। कॉपियों से लेकर प्रश्नपत्र के इंतजाम में विवि जुट गया है।

 

Previous articleअब गिरगिट की तरह रंग बदलेगा यह फोन, यह कंपनी लाई कमाल की फीचर वाला फोन, इतनी खूबियां
Next articleराजधानी पटना के एक होटल में सहकर्मी ने किया महिला सिपाही से दुष्कर्म, पुलिस कर रही मामले की जांच