मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार लोक सेवा आयोग, पटना बिहार एवं मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में दिनांक 15 मई 2022 को आयोजित होने वाली बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ( प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित जिलाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
परीक्षा के सफल, सुव्यवस्थित एवं कदाचार मुक्त संचालन हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मोतिहारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थे।