Home जॉब हंट BPSC 67th Notification 2021 : बीपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए...

BPSC 67th Notification 2021 : बीपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए 30 सितंबर से लिए जाएंगे आवेदन, इतने पदों के लिए निकली वैकेंसी

जॉब डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार लोक सेवा आयोग में 67वीं संयुक्त सिविल सेवा की परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 5 नवंबर तक निर्धारित है। आयोग ने 555 के लिए वैकेंसी निकाली है। इस वर्ष ग्रामीण विकास पदाधिकारी के सबसे अधिक 133 पद, नगर कार्यपालक पदाधिकारी के 110 पद, बिहार प्रशासनिक सेवा के 88 पद, प्रखंड अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के 52, राजस्व अधिकारी व समकक्ष के 36 पद हैं।

छात्र बीपीएससी वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर या नीचे नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

पद का नाम रिक्ति
बिहार प्रशासनिक सेवा के एसडीएम व एडीएम : 88
राज्य कर सहायक आयुक्त : 21
अवर निर्वाचन पदाधिकारी 04
बिहार शिक्षा सेवा, शिक्षा विभाग : 12
नियोजन पदाधिकारी सह जिला नियोजन पदाधिकारी : 02
श्रम अधीक्षक : 02
जिला अंकेक्षक पदाधिकारी : 05
सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा : 12
सहायक निदेशक बाल संरक्षण : 04
सहायक निदेशक, योजना एवं विकास विभाग : 52
ग्रामीण विकास पदाधिकारी : 133
नगर कार्यपालक पदाधिकारी : 110
राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष : 36
आपूर्ति निरीक्षक : 04
प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी : 18
प्रखंड अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति पदाधिकारी : 52
सामान्य अभ्यर्थी को देने होंगे 600 रुपये

योग्यता
ग्रेजुएट अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकते हैं।

अधिकतम आयु सीमा
अनारक्षित वर्ग के पुरुषों के लिए – 37 वर्ष
अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए – 40 वर्ष
राज्य के ओबीसी व एमबीसी वर्ग के लिए – 40 वर्ष
राज्य के एससी, एसटी वर्ग के लिए – 42 वर्ष
आयु की गणना 1 अगस्त 2021 से की जाएगी।

BPSC 67th Notification – क्लिक करें
आवेदन फीस
सामान्य वर्ग – 600 रुपये
राज्य के एससी-एसटी अभ्यर्थी – 150 रुपये
दिव्यांग – 150 रुपये

चयन – प्रीलिम्स परीक्षा (पीटी), मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू

परीक्षा
पीटी परीक्षा दो घंटे की होगी। इसमें 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे।

Previous articleइस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर जल्द ही मिलने वाले हैं ये चार नये धांसू फीचर
Next articleत्वरित टिप्पणी, जातीय जनगणनाः फलानी जाति, चिलाना धरम, इसी के नाम पर सारा राजनीतिक तिकड़म