
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में बीपीएससी 66वी0 संयुक्त (प्रा०) प्रतियोगिता परीक्षा एवं प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्वक विभिन्न केन्द्रों पर संपन्न हो गई।
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कदाचार मुक्त परीक्षा करने को ले केंद्रों का जायजा लिया। बता दें कि जिले में 32 केंद्रों पर प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिलाधिकारी ने पंडित उगम पांडे कॉलेज, एमएस कॉलेज एवं मंगल सेमिनरी़ विद्यालय का निरीक्षण किया। उक्त परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था को ले प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे। परीक्षा के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन हो रहा है या नहीं, इसका ध्यान रखा गया। इस दौरान जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी मौजूद थे।