Home न्यूज अमेरिकी इतिहास का काला दिनः ट्रंप की इन उकसाने वाले बयानों ने...

अमेरिकी इतिहास का काला दिनः ट्रंप की इन उकसाने वाले बयानों ने समर्थकों को भड़काया, बवाल के बाद भी नहीं मार रहे डोनाल्ड ट्रंप

इंटरनेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
यह अमेरिकी इतिहास का एक काला दिन है, जब भड़काउ भाषण ने राजधानी वाशिंगटन को हिंसा की आग में झोंक दिया। इसकी निंदा पूरी दुनिया कर रही है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने वॉशिंगटन स्थित कैपिटल हिल में घुसपैठ कर ली। वहां तोड़फोड़की। स्थिति गंभीर होने पर सुरक्षाबलों नें फायरिंग की, जिसमें 4 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। कैपिटल हिल में इलेक्टोरल कॉलेज की प्रक्रिया चल रही थी, यानी जो बाइडेन को राष्ट्रपति बनाने की तैयारी थी। इसी दौरान हजारों की संख्या में ट्रंप समर्थकों ने वॉशिंगटन में मार्च निकाला और कैपिटल हिल पर धावा बोल दिया.

 

ट्रंप के हिंसक समर्थकों ने कैपिटल हिल में तोड़फोड़ करने के साथ ही सभी सीनेटरों को बाहर निकाल दिया. इमारत पर कब्जा कर लिया। ट्रंप के समर्थक डोनाल्ड ट्रंप को सत्ता में बनाए रखने, दोबारा वोटों की गिनती करवाने की मांग की जा रही थी। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक रैली में राष्ट्रपति चुनाव में घपले का हवाला दिया और कैपिटल हिल की ओर मार्च करने की बात कही. इसी के बाद वाशिंगटन की सड़कों पर ट्रंप समर्थकों ने हंगामा करना शुरू किया.

डोनाल्ड ट्रंप ने समर्थकों से क्या कहा?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा था, ‘अमेरिका के चुनाव में घोटाला हुआ है, हमसे चुनाव छीनने की कोशिश की जा रही है। इस रैली के बाद हम कैपिटल हिल की तरफ बढ़ेंगे, मैं भी वहां आपके साथ ही रहूंगा। हम अपने कांग्रेसमैन, सीनेटर्स का मनोबल बढ़ाएंगे, लेकिन कुछ लोगों को इससे खुशी नहीं होगी, क्योंकि देश को कमजोरी के साथ वापस नहीं लिया जा सकता है’। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘हम कभी हार नहीं मानेंगे, हम आसानी से नहीं हटेंगे। अगर चोरी हो रही हो तो आप पीछे नहीं हट सकते हैं. आप लोगों ने इस देश को बनाया है, आपको कोई हटा नहीं सकता है’.

बवाल के बाद की शांति की अपील
अमेरिकी मीडिया और नेताओं का मानना है कि ट्रंप के इन्हीं बयानों ने समर्थकों को उकसाया, जिसके बाद अमेरिकी सीनेट पर धावा बोल दिया गया. हालांकि, जब वाशिंगटन में हिंसा बढ़ी और सीनेट में समर्थकों ने कब्जा किया तो डोनाल्ड ट्रंप की ओर से एक मिनट का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया गया, जिसमें उन्होंने समर्थकों से घर वापस जाने की अपील की. हालांकि, शांति की अपील के साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से चुनाव में घोटाले, उन्हें जबरन हराने जैसे दावे किए. यही कारण रहा कि डोनाल्ड ट्रंप के वीडियो को ट्विटर द्वारा हटा दिया गया. इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने समर्थकों से शांति बरतने, पुलिस का साथ देने और घर वापस जाने की अपील करते हुए ट्वीट भी किया था.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने लिया एक्शन
अमेरिका में बढ़ती हिंसा को देखते हुए ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब ने एक्शन लिया. हर प्लेटफॉर्म पर डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को लॉक किया गया, चुनाव में गड़बड़ी के दावों वाले ट्वीट या पोस्ट को हटा दिया गया. इसके अलावा ट्विटर ने वाशिंगटन के आसपास के इलाकों में पोस्ट रीच को कम किया है, ताकि हिंसा से जुड़ी बातें तेजी से ना फैल पाएं. फेसबुक, ट्विटर ने चेतावनी दी है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप की ओर से फर्जी दावों को नहीं रोका गया, तो वो हमेशा के लिए उनका अकाउंट बंद कर देंगे.

 

Previous articleलखीसराय में सुबह की दौड़ लगाने गये युवक को किया अगवा, फिर करा दी जबरन शादी, यह है वजह
Next articleझारखंड में रिश्ता शर्मसार, नाबालिग भतीजी की मांग में डाल दिया सिंदूर, फिर शुरू हुआ ये ड्रामा