Home न्यूज विधान परिषद चुनाव को लेकर भाजपा के तीनों जिला संगठन की बैठक,...

विधान परिषद चुनाव को लेकर भाजपा के तीनों जिला संगठन की बैठक, कार्यकर्ताओं को मिले ये टास्क

मोतिहारी। अशोक वर्मा
विधान परिषद चुनाव को लेकर पूर्वी चम्पारण भाजपा के तीनों संगठन जिला मोतिहारी, रक्सौल और ढाका की बैठक मोतिहारी जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना की अध्यक्षता एवं चुनाव अभियान समिति के संयोजक पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह के संचालन में हुई।
एनडीए के विधान परिषद प्रत्याशी राजेश कुमार उर्फ बब्लू गुप्ता के पक्ष में तीनों संगठन जिला के दायित्वधारियों की बैठक में दिशा-निर्देश जारी करते हुए बिहार भाजपा के संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरी ऊर्जा के साथ लग जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी भी शिथिलता से मामला गड़बड़ हो सकता है। हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हैं। हमारा लक्ष्य अपने प्रत्याशी को 75 फीसद मतों से विजय दिलाना है।

बैठक में सांसद सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा राधा मोहन सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने हम दो हमारे दो का नारा दिया था। उत्तर प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस के दो विधायक चुनाव जीते और इंदिरा गाँधी का सपना वर्षों बाद साकार हुआ। उसी प्रकार बिहार में राजद की स्थिति होगी।
श्री सिंह ने कहा कि सभी कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और लगन से कार्य करें और अपने प्रत्याशी को जीत दिलायें। ओवर कॉन्फिडेंस में नहीं रहते हुए कॉन्फिडेंस और प्रतिबद्धता से काम करते हुए चुनाव को चुनाव समझ कर लड़ना है।
बैठक में शिवहर सांसद रमा देवी ने कहा कि बब्लू गुप्ता पार्टी के प्रत्याशी जरूर हैं लेकिन लड़ना पार्टी के कार्यकर्ताओं को है।
बैठक में मंत्री गन्ना उद्योग एवं विधि विभाग प्रमोद कुमार,विधान परिषद चुनाव के प्रदेश प्रभारी सह विधान पार्षद राजेन्द्र गुप्ता, विधायक कॄष्णन्दन पासवान, राणा रणधीर सिंह, श्यामबाबू यादव,लालबाबू गुप्ता,सुनील मणि तिवारी,पवन जायसवाल ,प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्रा,प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश सिंह,पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा अब्दुर्रहमान,रक्सौल जिलाध्यक्ष वरूण सिंह ,ढाका जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी,जिला उपाध्यक्ष बसंत मिश्र, महामंत्री त्रय मोतिहारी डॉ०लालबाबू प्रसाद,विवेकानंद पाण्डेय एवं मार्तण्ड नारायण सिंह,जिला मीडिया प्रभारी मोतिहारी गुलरेज शहजाद,जिला प्रवक्ता मोतिहारी संजीव सिंह,राकेश गुप्ता, मोहिब्बुल हक,अब्दुल कलाम,पंकज सिन्हा, विनोद कुशवाहा, टिंकू जी,पवन राज एवं मोतिहारी के जिला पदाधिकारियों सहित तीनों जिला के सभी मंच मोर्चों के दायित्वधारी उपस्थित थे।

 

Previous articleपीपराकोठी में शराब पकड़वाने का आरोप लगा युवक को पीटा, हथियार के बल पर घर में लूटपाट
Next articleब्रह्माकुमारीज की अंतरराष्ट्रीय हेड दादी जानकी का प्रथम पुण्य स्मृति दिवस मना