Home न्यूज भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह ने रेलवे महाप्रबंधक से यात्री सुविधाओं व...

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह ने रेलवे महाप्रबंधक से यात्री सुविधाओं व सुगौली-वैशाली रेल लाइन को लेकर किया विमर्श

मोतिहारी। अशोक वर्मा
सांसद एवं रेलवे से सम्बद्ध स्थायी समिति के अध्यक्ष राधा मोहन सिंह और पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी के बीच शुक्रवार को पटना में एक बैठक हुई । बैठक में पूर्व मध्य रेल में यात्री सुविधा के विकास सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई । बैठक के प्रारम्भ में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने सांसद एवं रेलवे से सम्बद्ध स्थायी समिति के अध्यक्ष श्री सिंह का स्वागत किया ।

बैठक के दौरान बापूधाम मोतिहारी, मेहसी, चकिया, जीवधारा, पीपरा आदि स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं जैसे फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफार्मों का उच्चीकरण, प्लेटफार्म शेड का निर्माण, स्टेशनों पर चिकित्सा सुविधा सहित अन्य कई विषयों पर चर्चा हुई । इसके साथ ही मुजफ्फरपुर-बाल्मिकीनगर, हाजीपुर-बछवारा, दरभंगा- मुजफ्फरपुर दोहरीकरण तथा सगौली-वैशाली नई लाइन सहित विभिन्न निर्माण परियोजनाओं पर भी विस्तृत विचार विमर्श किया गया ।
बैठक में डी०आर०यू०सी०सी० के सदस्य मार्तण्ड नारायण सिंह,पंकज सिन्हा तथा पूर्व मध्य रेल के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एस.के.शर्मा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारीध्निर्माण (उत्तर) ब्रजेश कुमार, समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी सहित अन्य वरिष्ठ उच्चधिकारीगण उपस्थित थे।

 

Previous articleकिसानों की जिद के आगे झुकी सरकार, पुलिस के साथ दिल्ली आने की मिली छूट, मगर यह है शर्त
Next articleप्राइवेट स्कूल संचालकों के लिए जानलेवा बनती जा रही सरकार की अनदेखी, विशेष आर्थिक सहायता को ले आंदोलन को चेताया