
मोतिहारी। एके झा
रक्सौल विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिन्हा ने लगभग 30,704 वोटों से जीत दर्ज किए है। दुसरे नंबर पर कांग्रेस के रामबाबु यादव और तीसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार सुरेश यादव तथा चैथे स्थान पर पूर्व विधायक डा अजय सिंह रहे।इनके जीत पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डा संजय जयसवाल, डा प्रो अनिल कुमार सिन्हा, राजकिशोर राय उर्फ भगत जी,जितेंद्र कुमार सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओ ने बधाई दिया है।
वहीं भाजपा प्रत्याशी प्रमोद सिन्हा ने जीत के बाद प्रेस वार्ता में बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता मे युवाओं को रखा जाएगा। इसके लिए रक्सौल में स्टेडियम बनाना ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही शिक्षा स्वास्थ्य और सड़क के क्षेत्र में भी काम करेंगे।