
मोतिहारी। अशोक वर्मा
तीसरे चरण का विधान सभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मोतिहारी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार ने अपने समर्थकों के साथ नगर के मुख्य पथ पर आम लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की ।उनके साथ मुख्य रूप से भाजपा के एमएलसी बबलू गुप्ता ,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता ,किसान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह तथा इसके अलावा भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश नेता अब्दुल रहमान समेत काफी संख्या में इनके समर्थक इनके साथ रहे ।
नगर में आकर्षक जुलूस भी रहा और लोगों से हाथ जोड़कर के सभी अपील करते रहे कि भाजपा के पक्ष में आप अपना मत दें ।आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन रहा और अंतिम दिन अति प्रभावशाली अंदाज में प्रत्याशी प्रमोद कुमार ने अपना जनसंपर्क अभियान किया ।