
बेतिया डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बेतिया में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक सफी आलम गोपालगंज जिले का रहनेवाला था। घटना मनुआपुल थाना क्षेत्र के जोकहॉ गांव की बताई जा रही है।
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।