Home न्यूज बिहार स्कूल स्पोर्ट्स मीट 2022 तरंग कार्यक्रमः जनवरी तक आयोजित होगी प्रतियोगिता

बिहार स्कूल स्पोर्ट्स मीट 2022 तरंग कार्यक्रमः जनवरी तक आयोजित होगी प्रतियोगिता

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला खेल पदाधिकारी की अध्यक्षता में खेल भवन-सह- व्यायामशाला, मोतिहारी सभागार में बिहार स्कूल स्पोर्ट्स मीट 2022 तरंग कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु संबंधित जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

तरंग प्रतियोगिता का आयोजन माह दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच आयोजित की जानी है।
जिसमें दलिए प्रतिस्पर्धाओं ( फुटबॉल , कबड्डी, खो-खो ) एवं एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है।
एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं शिक्षा विभाग के द्वारा प्रखंड स्तर पर आयोजित कर चयनित खिलाड़ियों को जिला स्तर पर भेजेंगे ।

जिला स्तर पर यह प्रतियोगिता जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा एवं प्रमंडल स्तर पर
प्रतियोगिता में चयनित उत्कृष्ट खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर भेजा जाएगा ।

अंडर -12 आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं के लिए
60 मीटर गति दौड़, 300 मीटर दौड़, लोंग जंप ,लेदर ड्यूज बॉल

अंडर -14
100 मीटर गति दौड़, 800 मीटर दौड़ ,हाई जंप ,बॉल थ्रो ,लॉन्ग जंप

अंडर-17
100 मीटर गति दौड़, 800 मीटर दौड़ , हाई जंप, शॉट पुट , लोंग जंप ।

खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रखंड , जिला एवं राज्य स्तर पर निम्न तिथियों को आयोजित की जाएगी-

दिनांक 1 से 10 दिसंबर 2022 तक प्रखंड स्तर पर
दिनांक 12 से 16 दिसंबर 2022 तक जिला स्तर पर
दिनांक 16 से 20 जनवरी 2023 तक प्रमंडलीय स्तर पर
दिनांक 25 से 30 जनवरी 2023 तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।
इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी , जिला प्रोग्राम पदाधिकारी , मध्याह्न भोजन/ माध्यमिक/ समग्र शिक्षा अभियान ,सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, खेल संघ के सचिव, कबड्डी/ खो-खो/ फुटबॉल आदि उपस्थित थे।

Previous articleअनुदानित माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों को भी मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ
Next articleबेलवा घाट परिसर में मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर 111 वीं नारायणी गंडकी महाआरती का आयोजन