Home न्यूज बिहारः पटना हाईकोर्ट ने कोरोना के बिगड़ते हालात पर सरकार को लताड़ा,...

बिहारः पटना हाईकोर्ट ने कोरोना के बिगड़ते हालात पर सरकार को लताड़ा, लाॅकडाउन पर मांगा जवाब

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पटना हाईकोर्ट ने राज्य में कोरोना के बिगड़ते हालात पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। जस्टिस सी एस सिंह की खंडपीठ ने इन जनहित याचिकाओं पर सुनवाई की। कोर्ट ने राज्य सरकार को कल तक लॉक डाउन लगाने के मुद्दे पर विचार कर जवाब देने का निर्देश दिया। कोर्ट ने राज्य सरकार के कोरोना से निबटने के प्रयास को असफल बताया। केंद्रीय स्वास्थ्य टीम और राज्य सरकार की रिपोर्टों में विरोधाभास हैं।
पी एम सी एच,अस्पताल, पटना में करोना मरीज की संख्या कम होने के बाद भी ऑक्सीजन की खपत ज्यादा हैं,जब कि एन एम सी एच, पटना में कोविड मरीजों की संख्या ज्यादा होने के बाद भी ऑक्सीजन की खपत कम हैं। इसमें कालाबाजारी की आशंका जताई गई। पटना के आई जी आई एम एस,अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने की रफ्तार भी धीमी हैं। बिहटा के ई एस आई सी,अस्पताल में भी सुविधाओं की काफी कमी है,जिस कारण कोविड मरीजों का ईलाज नहीं हो पा रहा है,जबकि डॉक्टर वहां मौजूद हैं। इस मामले पर कल भी सुनवाई जारी रहेगी।

Previous articleबिहारः पति गया बाहर तो चुपके से प्रेमी को बुला लिया घर पर, जब ग्रामीणों को लगी खबर तो हुआ ये
Next articleबिहारः कोरोना काल में किसी डाॅक्टर पर हुआ हमला तो खैर नहीं, गृह विभाग जारी किए सख्त आदेश