Home न्यूज बिहारः त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं और ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों की...

बिहारः त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं और ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों की मासिक भत्ता राशि जारी

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं और ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों के नियत मासिक भत्ता की राशि जारी कर दी है. जिसके लिए पंचायती राज विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

 

इन प्रतिनिधियों के लिए विभाग की ओर से एक अरब बारह करोड़ की राशि जारी की गयी है. इसमें जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और उसके सदस्यों के लिए 2 करोड़ 9 लाख 28 हजार रूपये जारी किये गए हैं.

जबकि पंचायत समिति के प्रमुख, उप-प्रमुख और सदस्यों के लिए 10 करोड़ 79 लाख 68 हजार रूपये जारी किये गए हैं. वहीँ ग्राम पंचायत के मुखिया, उप मुखिया और सदस्यों के लिए 49 करोड़ 55 लाख 52 हजार रूपये जारी किये गए हैं.

Previous articleगुजरात एटीएस की बड़ी कामयाबी, झारखंड से दबोचा गया मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम का करीबी अब्दुल माजिद, 24 साल से था फरार
Next articleकिसान आंदोलन के समर्थन में पंजाब के एक वकील ने जहरीला पदार्थ निगल दी जान, सुसाइड नोट में यह मार्मिक अपील