Home न्यूज बिहार सरकार ने सहरसा के एसपीडीओ को हटा नए अधिकारी की की...

बिहार सरकार ने सहरसा के एसपीडीओ को हटा नए अधिकारी की की पोस्टिंग

Neelkanth

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार सरकार ने सहरसा के एसडीपीओ राजेश कुमार को हटा दिया है. इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है .गृह विभाग ने पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण कार्यालय में पदस्थापित संतोष कुमार को सहरसा सदर का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया है .

वहीं गृह विभाग ने सहरसा सदर के एसडीपीओ राजेश कुमार को तत्काल प्रभाव से बिहार पुलिस मुख्यालय में योगदान के आदेश दिए हैं .

Previous articleकृषि बिल के खिलाफ आंदोनल में उतरे जाप कार्यकत्र्ता, पटना के जीरो माइल के पास किया प्रदर्शन
Next articleचंद्रभागा तट पर ’6 फिट की दूरी मास्क हैं जरूरी‘ लिखकर मधुरेन्द्र ने दिया जीवनरक्षा का संदेश