Home न्यूज बिहार सरकार ने जारी की सभी जिलों के राजस्व एडीएम की रैंकिंग,...

बिहार सरकार ने जारी की सभी जिलों के राजस्व एडीएम की रैंकिंग, पूर्वी व पश्चिम चंपारण का यह हाल

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग में इस बार राजस्व एडीएम की रैंकिंग को जारी किया है। इस रैंकिंग में जहानाबाद के एडीएम पहले नंबर पर आए हैं, जबकि नवादा दूसरे और मुंगेर को तीसरे नंबर पर जगह मिली है। वही सबसे निचले पायदान पर यानी खराब प्रदर्शन सीतामढ़ी के एडीएम का रहा है। सीतामढ़ी को 38वां स्थान मिला है। सीतामढ़ी के बाद 37 वें नंबर पर सहरसा और 36 नंबर पर भोजपुर जिला शामिल है। जबकि पूर्वी चंपारण को 28वीं व पश्चिमी चंपारण को 29वीं रैंकिंग मिली है। जो प्रदर्शन के लिहाज से बहुत अच्छा नहीं है।

 

बता दें कि बिहार सरकार जमीन संबंधी मामलों के त्वरित निष्पादन को लेकर कई तरह का फंडा अमल में ला रही है। सरकार की कोशिश है कि जमीन संबंधी विवादों का तय समय में निपटारा हो। इसके लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अब तक कई प्रयोग किए हैं।
राजस्व विभाग अंचल अमीन से लेकर राजस्व एडीएम तक के कार्यों की समीक्षा कर रहा है। अधिकारियों के काम के आधार पर रैंकिंग तय की जा रही है, फिसड्डी रहने वाले अधिकारियों को चेतावनी भी दी जा रही है और कार्यप्रणाली में सुधार को कहा जा रहा है। बावजूद इसके बड़ी संख्या में ऐसे अंचलाधिकारी और एडीएम हैं जिनका परफॉर्मेंस काफी खराब है।

Previous articleमिशन 2022ः आप के बाद अब जदयू ने भी यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने का लिया फैसला, इस तारीख को तय होगी रणनीति
Next articleमोतिहारी: अपराध की योजना बनाते सात बदमाश हथियार व कारतूस सहित धराये, चौकीदार ही निकला चोर, भाई संग मिलकर करता था यह काम