Home न्यूज बिहारः सर्वदलीय बैठक के बाद सीएम नीतीश का एलान, रविवार को डीएम...

बिहारः सर्वदलीय बैठक के बाद सीएम नीतीश का एलान, रविवार को डीएम की बैठक के बाद लिया जाएगा कोई निर्णय

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार में जारी कोरोना संकट को लेकर शनिवार को राज्यपाल फागू चैहान की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। बैठक में सभी राजनीतिक दल के नेताओं ने अपने-अपने सुझाव दिये। ऑल पार्टी मीटिंग के बाद सीएम नीतीश ने ऐलान किया कि रविवार को बैठक होगी, इसके बाद जो निर्णय लिये जाएंगे, उसका ऐलान दोपहर बाद कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में सभी दल के नेताओं ने अपनी राय दी है। अब दिये गए सुझाव की क्राइसिसि मैनेजमेंट ग्रुप समीक्षा करेगी। रविवार को हमने सभी जिलों के डीएम के साथ बैठक बुलाई है। उसमें भी पूरी स्थिति की समीक्षा की जायेगी। इसके बाद कल जो निर्णय लिये जायेंगे उसके बारे में रविवार दोपहर बाद जानकारी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। कल से आज संख्या बढ़ी है। कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जो निर्णय लिया जाना आवश्यक होगा वो लिया जाएगा।

राज्यपाल की अध्यक्षता में मीटिंग

बता दें, कि आज 11 बजे से राज्यपाल की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से ऑल पार्टी मीटिंग चल रही थी। राज्यपाल फागू चैहान राजभवन सचिवालय से तो मुख्यमंत्री संवाद से मीटिंग में जुड़े थे। वहीं तमाम दल के नेता भी वर्चुअल माध्यम से मीटिंग में शामिल हो रहे थे। कोरोना लेकर यह महत्वपूर्ण मीटिंग करीब तीन घंटे चली।

Previous articleअमेरिकियों में यौन रोगों का तेजी से फैलाव, इस कारण नौजवान व नस्लीय अल्पसंख्यक हो रहे शिकार
Next articleलाॅकडाउन को लेकर तेजस्वी ने बिहार सरकार पर कसा तंज, कहा- कोरोना को लेकर एक साल में कोई व्यवस्था नहीं