Home न्यूज बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा रिजल्टः कल जारी हो सकता बिहार बोर्ड मैट्रिक...

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा रिजल्टः कल जारी हो सकता बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट, सारी तैयारी पूरी

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षार्थियों के इंतजार की घड़ियां अब समाप्त होने वाली हैं। बीएसईबी यानी बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर मैट्रिक यानी 10वीं बोर्ड परीक्षा-2021 का परिणाम 5 अप्रैल, 2021 को जारी किया जा सकता है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बिहार के शिक्षा विजय कुमार चैधरी, मैट्रिक परीक्षा के परिणाम जारी कर सकते हैं।

बोर्ड की ओर से 10वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स का वेरिफिकेशन संबंधी कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं, रिजल्ट को बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर अपलोड करने का कार्य भी पूरा हो गया है। संभवतया, इसी कारणवश बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ठप हो चुकी है। बता दें कि बिहार बोर्ड के प्रमुख आनंद किशोर ने बीते सप्ताह ही जानकारी दी थी कि 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम अप्रैल के पहले सप्ताह के अंत में या दूसरे सप्ताह की शुरुआत में ही जारी कर दिए जाएंगे।

यहां देख सकेंगे बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
बिहार बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट नीचे दी गए वेबसाइट पर देख सकेंगे। ध्यान दें कि रिजल्ट जारी होने पर तकनीकी समस्या के कारण बोर्ड की वेबसाइट क्रैश भी हो सकती है। ऐसी स्थिति में विद्यार्थी बिहार बोर्ड के रिजल्ट सबसे तेज और जल्दी पाने के लिए अभी रजिस्टर करें MyResult  पर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा 20 मार्च, 2021 को दसवीं परीक्षा की ‘आंसर की’ जारी कर दी गई थी।
विद्यार्थी इन वेबसाइट्स पर भी रिजल्ट देख सकेंगे
biharboardonline.bihar.gov.in
onlinebseb.in
biharboardonline.com
biharboard.online.in

16.84 लाख विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी

इस साल करीब 16.84 लाख विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी है। 10वीं की परीक्षा 1,525 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। 10वीं परीक्षा 17 फरवरी, 2021 से लेकर 24 फरवरी, 2021 तक हुई थी। अब बीएसईबी की ओर से 10वीं बोर्ड परीक्षा- 2021 के नतीजे सोमवार, पांच अप्रैल, 2021 को घोषित किए जा सकते हैं। रिजल्ट दोपहर तक जारी होगा।
पिछले साल किसने किया था टॉप
बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा में पिछले साल हिमांशु राज ने टॉप किया था। उनके 500 में से 481 नंबर थे। हिमांशु को 96.20 फीसदी अंक मिले थे। शीर्ष 10 की सूची में 41 छात्र शामिल थे।

इंटर परीक्षा का रिजल्ट 26 मार्च को आया था
बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी पांच अप्रैल, 2021 को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करेंगे। बिहार बोर्ड परीक्षा में पास होने के मानदंड में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Previous articleफिर से भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री रामचंद्र सहनी, प्रदेश अध्यक्ष डा.संजय जायसवाल ने कराई वापसी
Next articleछतौनी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बस स्टैंड से अपराध की योजना बनाते तीन बदमाश धराये, हथियार व कारतूस जब्त