शिक्षा डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया। शिक्षा मंत्री विजय चैधरी ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया है। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार, बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर मौजूद रहे।
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकेंगे।
17 – 24 फरवरी 2021 तक ली गई थी परीक्षा
बता दें, बिहार बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक ली थी। मैट्रिक परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 8 लाख 37 हजार 803 छात्राएं और 8 लाख 46 हजार 663 छात्र थे। मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 12 से 24 मार्च तक पूरा कर लिया गया था।
Chek the results of 10class
Yes