Home क्राइम बड़ी सफलताः मुजफ्फरपुर में डीआरआई टीम ने सोना सहित दो तस्करों को...

बड़ी सफलताः मुजफ्फरपुर में डीआरआई टीम ने सोना सहित दो तस्करों को दबोचा, सोना छुपाने के लिए अपनाया था यह तरीका

Neelkanth

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क

मुजफ्फरपुर जिले में डीआरआई की टीम ने सोना सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। डीआरआई ने 3 किलो सोना के साथ दोनांे को दबोचा है। जब्त सोने की बाजार में कीमत डेढ करोड़ रुपए आंकी गई है। यह सोना बिस्किट के रूप में है। तस्कर बड़ी चालाकी के साथ इसे ले जा रहे थे। सोने के बिस्किट को तस्करों के पैंट में सिल दिया गया था, ताकि प्रशासन को चकमा दिया जा सके। लेकिन, डीआरआई के अधिकारियों ने उनकी चालाकी की पोल खोल दी और सोने के साथ दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक, जब्त सोना म्‍यांमार से लाया गया था। स्मगलरों ने यह कन्साइन्मेंट असम के गुवाहाटी में राजस्थान के दो तस्करों को सौंपा था। वहां से बस से दोनों तस्कर मुजफ्फरपुर पहुंचे थे और बैरिया बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल में ठहरे हुए थे। यहां से भी बस से निकलने की उनकी योजना थी।

दोनों को गिरफ्तार करके डीआरआई अपने ऑफिस ले गई जहां पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि यह सोना उन्हें राजस्थान के बीकानेर ले जाना था, वहां किसी तीसरे तस्कर को यह सोना डिलिवर करना था जहां से इसे मार्केट में उतारा जाता।

 

Previous articleनेपाल में और गहराया सियासी संकट, पीएम ओली ने की संसद भंग करने की सिफारिश, पहुंचे राष्ट्रपति के पास
Next articleपटना के आशिक को हुआ रांची वाली लड़की से प्यार, फिर इश्क चढ़ा परवान तो लेकर हो गया फुर्र